C3’s Power Naari Scholarship के साथ करो अपने Career की शुरुआत 
Course और Institute आप चुनें, fees की 80%*
तक की राशि हम देंगे

17 - 50 वर्ष की लड़कियों, महिलाओं और
ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए

Delhi/NCR की निवासी | 4 लाख या उससे कम वार्षिक पारिवारिक आय

अभी Apply करें
Apply करने से पहले कृपया योग्यता (Eligibility Criteria) अवश्य देखें
Supported by
अगर आपने भी कभी सोचा था, 'काश मुझे भी एक मौका मिले, करियर में कुछ कर दिखाने का!' तो वह मौका अब आपके सामने है:
Power Naari Scholarship 2025
यह स्कॉलरशिप उन सभी के लिए है :
  • जिन लड़कियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर महिलाओं की उम्र 17 से 50 वर्ष के बीच हो
  • जो Delhi/NCR की निवासी हैं
  • जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹4 लाख या उससे कम हो
  • जिनमें हुनर है, लेकिन आर्थिक वजहों से अब तक अपने हुनर को करियर में नहीं बदल पाईं
इस Scholarship के जरिए आपको मिलेगा:*
  • आपका अपना चुना हुआ Course और Institute – जिसके fees की 80% तक की राशि हम देंगे
  • रोज़गार मार्गदर्शन (career guidance) और परामर्श (mentorship) – ताकि आप सही दिशा में आगे बढ़ें 
  • Application process के समय मदद
ज़रूरी जानकारी
हर नंबर पर टैप कीजिए और Scholarship से सम्बंधित जानकारी देखिए
कैसे Apply करें ?
आपसे अनुरोध है की दिए गए application form में आप
अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी पूरी सच्चाई से हमसे
share करें | यह हमें मदद करेगा, सही scholarship और कोर्स आप तक पहुँचाने में
Application form भरने के लिए यहाँ click करें
यह Application Form आप WhatsApp पे भी भर सकते है
इस वीडियो से जानिये एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सही तरीका  
मिलिए हमारी 2024 की Power नारियों से
इन सभी ने अपने टैलेंट को पहचाना और Power Nari Scholarship ने उनके सपनों को उड़ान दी।
पिंकी - Company Secretary (CS) बनने का सपना पूरा करने के लिए  Scholarship से अब IGP Academy में CS coaching कर रही हैं।
हजरा - DICE Academy में Graphic Design का course complete किया। अपना Behance profile बना कर अब एक creative career के लिए तैयार है।
राधिका - Scholarship की मदद से CABA Innovatives में Graphic Design किया और अपनी job में higher salary पा कर अपने financial dreams को आगे बढ़ाया
शबनम - British Council से Spoken English Course पूरा किया, अपनी financial power बढ़ाई, और अपनी teenage daughter के लिए और भी सशक्त single mother बनीं।
अब आपकी बारी!
अपना course और institute चुनिए – और Power Naari Scholarship यह सुनिश्चित करेगी कि पैसे आपके career की राह में रुकावट न बनें जिसके लिए हम आपके चुने हुए course की फीस का 80%* तक का खर्चा उठाएंगे।
आपके सवालों के जवाब
हर प्रश्न पर टैप कीजिए और Scholarship से सम्बंधित जानकारी देखिए
👉 यदि आपको पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही तो आप हमें scholarships@c3india.org पर संपर्क कर सकते हैं – Subject Line में लिखें: "Power Naari Scholarship"
  • Q: धोखाधड़ी से रहें सावधान – महत्वपूर्ण सूचना
  • Q: क्या यह Scholarship पूरे India में है?
  • Q: अगर मैं 17 साल से कम उम्र की हूं तो क्या मैं Apply कर सकती हूं?
  • Q: मुझे कौन-सा course चुनना चाहिए?
  • Q: क्या Scholarship पूरी फीस को कवर करती है?
  • Q: अगर मुझे Apply करते समय - Form भरने में परेशानी हो तो क्या कर सकते हैं?
  • Q: क्या कोई interaction होगा?
  • Q: क्या मैं दो course चुन सकती हूं?
  • Q: मुझे Scholarship मिल गई तो क्या job की guarantee है?
  • Q: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा selection हुआ है?
आर्थिक स्वतंत्रता की ओर कदम बढ़ाएं
अपने हुनर को बनाइए अपना career
Power Naari Scholarship सिर्फ एक मौका नहीं — ये आपके नए सफ़र की शुरुआत है।
सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (C3) एक Pan-India, Not for profit संस्था है जो शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। हम आपके सपनों को पूरा करने और आपके चुने गए career मार्ग में सफलता प्राप्त करने में सहायक होने के लिए dedicated हैं।
*कृपया ध्यान दें: सीटें सीमित हैं । Scholarship आपके selection और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी, सिर्फ apply करने से scholarship मिलने की Guarantee नहीं है। नियम व् शर्तें लागू